बच्चों का आज, देश के आने वाले कल के लिए बहुत महत्वपूर्ण-पूजा ग्रोव
अमृत माडल स्कूल में बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन अबोहर-न रोने की वजह थी, न ही हंसने का बहाना था। क्यों हो गए हम इतने बड़े, इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था। उपरोक्त लाइनों को ध्यान में रखते हुए 14 नवंबर को बाल दिवस के उपलक्ष्य पर अमृत माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को समर्पित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नर्सरी लेकर पांचवी… Read More »बच्चों का आज, देश के आने वाले कल के लिए बहुत महत्वपूर्ण-पूजा ग्रोव